सदस्यता क्षेत्र
यह क्षेत्र सिर्फ ला एमिकेल के सदस्यों के लिए है। यहां पर आपको क्लब के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी, तथा यही पर आपको सारे सौदे, छूट तथा प्रस्ताव मिलेंगें। यहां पर आपको एक दुकान भी मिलेगी जहां पर आपको आकर्षक मूल्य में समान और 309 के कुछ विषेश पुर्ज़े भि मिलेंगें।
अगर आप इस क्लब से सदस्य नहीं हैं तो आप इस क्षेत्र में प्रवेश नहिं कर पाएंगें और स्वतः ही 'हमसे जुडें' पन्ने पर पहुचा दिए जाएगें।