आनलाइन आवेदन पत्र
क्या आपको आवेदन पत्र कागज़ पर भरते भरते थक गए है? या फिर आप कागज़ बचाना चाहते है? तो बता दें कि हम भी यही चाहते हैं। हमारी अपील सारे आवेदनकर्ताओं से है कि वे हमसे जुडने हेतु आनलाइन आवेदन को प्राथमिकता दें। यह बहुत तेज़ तरीका है ओर पर्यावरण प्रेमी भी हैं। तो फिर आनलाइन आवेदन करके समय और पैसे दोनों की बचत करें।
सदस्य बनने का यह सबसे आसान तरीका है!
यह पुरा कार्य पेपाल के द्वारा होता है। चाहे आप के पास पेपाल का एकाउन्ट हो या न हो हमारे पास सारे विकल्प हैं। सहजता से 'तुरन्त जुडें' बटन पर क्लिक करें और आप पेपाल की वेबसाइट पर पहुच जाएंगें। आप यहां पर या तो अपने पेपाल के एकाउन्ट के द्वारा फीस भर सकते हैं या फिर अपने किसी भी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के द्वारा। पेपाल आनलाइन भुगतान करने का सुरक्षित साधन है। वे अपने सर्वर पर 128-बिट की एन्क्रिप्शन प्रदान करते हैं तथा https के माध्यम से छल से बचाते हैं।
एक बार फीस भर देने के बाद आप स्वतः आगे के पन्ने पर पहुचा दिए जाएंगें जहां आवेदन पत्र भरना पडेगा। उसके बाद आप सदस्यता क्षेत्र में दाखिल हो सकते हैं।
चूंकि पेपाल कम्पनी भुगतान करते समय कुछ धनराशि काट लेती है, आपको सदस्यता लेते समय यह धनराशि फीस के अलाव चुकानी पडेगी।
आप भी आवेदन कर सकते हैं मगर ध्यान रखें कि अपनी सदस्यता हर साल सही समय पर नवीनीकृत ज़रूर कराए। यह सेवा लगभग मुफ्त है और आप कभी सदस्यता समाप्त कर सकते हैं।